LLP में वर्तमान में लगभग 45 एकड़ जमीन है इस जमीन की चैन लिंक फेंसिंग कराया गया है जो कि लगभग 3.5 किलोमीटर लंबा होगा। एक ट्रैक्टर है जिसमें आगे वाला सूपा लगा हुआ है तथा उसके साथ एक कल्टीवेटर एक पिलाव, एक पीछे वाला सूपा एवं एक मेंड़ बनाने वाला साधन हैं। तीन ट्यूबेल है जिनमें क्रमशः 5hp, 12.5 एचपी एवं 15 एचपी के समर्सिबल पंप लगे हुए हैं। 2 ट्यूबवेलों पर कमरे बने हुए हैं। 18 एकड़ में मिनी स्प्रिंकलर लगे हुए हैं और 10 एकड़ में ड्रिप लगा हुआ है। लगभग 120 एचडीपीई पाइप और 5 rain gun हैं।