परिचय

वैदिक कृषि अनुसंधान परिषद LLP का गठन 11 सितंबर 1918 को हुआ था इसका पंजीयन संख्या AAN 2693 है। इसका उद्देश्य कृषि कार्य है इसके अंतर्गत प्राकृतिक कृषि करने का प्रावधान है। कृषि में किसी भी प्रकार का कृत्रिम रासायनिक पदार्थों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। शुद्ध प्राकृतिक रीति से ही कृषि की जाएगी। प्राकृतिक कृषि के में विभिन्न विषयों पर शोध का कार्य भी किया जाएगा जैसे उन्नत बीज, कीट नियंत्रण, रोग एवं चिकित्सा, फसल की गुणवत्ता, अधिक फसल की प्राप्ति आदि विषय।