फसल

वर्तमान में लेमन ग्रास एवं मूंग लगे हुए हैं तथा गोवंश के लिए बरसीम और मक्का एवं ज्वार का चारा लगाया गया है। आगे हल्दी, मोटे अनाज जैसे रागी, कोदो आदि, अरहर, सरसों गेहूं, जौ, चना तथा अनेक प्रकार की सब्जियां और गन्ना लगाए जाएंगे अनेक सागवान के पेड़ भी लगाए गए हैं तथा भविष्य में विभिन्न प्रकार के लकड़ी के तथा फलदार पेड़ लगाए जाएंगे